"गुम है किसी के प्यार में" सीरियल को 2 साल पूरे हो चुके है। 2 साल पूरा होने पर "गुम है किसी के प्यार में" की टीम आयशा सिंह और नील भट्ट से लेकर उनकी पूरी कास्ट टीम सभी इस जश्न में शामिल हुए। "गुम है किसी के प्यार में" अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियन्स का दिल जीतने वाले आयशा सिंह और नील भट्ट को अवार्डस से सम्मानित भी किया गया।
गुम है किसी के प्यार में की पूरी टीम ने मनाया जश्न
स्टार प्लस के सुपर हिट शो गुम है किसी के प्यार ने सफलतापूर्वक अपने दो साल पूरे किए है। इस शो की पूरी टीम ने केक काट कर धमाके दार जश्न मनाया। इस शो के एक्स कलाकार योगेंद्र विक्रम सिंह यानी सम्राट और मिताली नाग यानी देवयानी भी इस पार्टी में सम्मिलित हुए। आयशा सिंह, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अरियन सकारीया, तन्मय ऋषी शाह और तनवी ठक्कर प्रेग्नेंट होते हुए भी इस जश्न में शामिल हुए।
सई का ग्लैमरस अंदाज
"गुम है किसी के प्यार में" में सई का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह अपने ग्लेमरस अंदाज ने नजर आई। आयशा ब्लैक शिमरी ड्रेस में दिखाई दी। आयसा की सभी टीम के को स्टार और अपने सभी टीम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। आयशा अपने सभी को स्टार्स के साथ एक से एक पोज देती नजर आई।
सई और विराट को अवार्ड्स देकर सम्मानित किया गया
आयशा सिंह यानी सई को अवार्ड्स से भी समानित किया गया। आयशा ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से ऑडियन्स के दिलो में जगह बना ली है। उन्हें लोग बहुत पसंद करते है। नील भट्ट यानी विराट ने भी "गुम है किसी के प्यार में" अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। उनकी इसी परफॉमेंस से उन्हें भी अवार्ड्स से समानित किया गया।
यह भी पढ़ें
