बिग बॉस का शो अब लंबे वक्त के बाद अब खत्म हो चुका है। बिग बॉस के घर मे 4 महीने रहने के बाद अब सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर से बाहर आकर एन्जॉय कर रहे है। सभी कंटेस्टेंट्स का कहना है कि हमने बिग बॉस के घर मे एक नई जर्नी को जिया है।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद फराह खान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी। जब फराह खान बिग बॉस के घर मे आई थी। तब उन्होंने अर्चना गौतम से कहा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद पहली पार्टी मेरे यहां होगी। जिसके चलते उनकी पार्टी में कई सेलिब्रिटी ने शिरकत की थी।
सलमान खान के साथ - साथ टीवी होस्ट सिमी गरेवाल ,चन्की पांडे अपनी वाइफ भावना पांडे के साथ पहुचे , बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी गोहर खान प्रेग्नेंट होने के बाद भी अपने पति जैद दरबार के साथ पहुची। शेखर सुमन, अरबाज खान, बिग बॉस 8 के विनर रह चके गौतम गुलाटी ने भी इस पार्टी में शिरकत की सुम्बुल तौक़ीर के क्लोस फ्रेंड फहमान खान इन सभी सेलिब्रिटी ने फराह खान की पार्टी में चार चांद लगाय।
बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स तो नही आ पाए पर जो भी कंटेस्टेंट्स आये उन्होंने इस पार्टी में खूब धमाल किया। शालीन भनोट , सौन्दर्या शर्मा , अर्चना गौतम ,प्रियंका चाहर चौधरी ,अंकित गुप्ता , टीना दत्ता , शिव ठाकरे ,एम सी स्टेन ,अब्दु ,सुम्बुल तौकीर खान ,निमृत कौर अहुलवालिया और मंडली के लीडर जाने माने डारेक्टर साजिद खान इन सभी ने मिलकर कभू धमाल मचाया ओर एन्जॉय किया।
यह भी पढ़ें:
