प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले जी एक कथा वाचक है। कई शहरों में उन्होंने तरह-तरह की कथाए की है और उन कथाओ के साथ-साथ उन्होंने कई तरह के उपाय भी बताये है। जिस तरह हमारे जीवन मे जो कष्ट ओर परेशानिया है। वो इन उपायों को करने से थोड़ी कम हो सकती है।
प्रदीप मिश्रा जी द्वारा एक उपाय बताया गया है कि अगर बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नही देते या उनका पढ़ाई में मन नही लगता, वो पढ़ाई से दूर भागते है या उन्हें जबरजस्ती पढ़ने के लिए फोर्स करना पड़ता है तो अब आपको अपने बच्चे की चिंता से छुटकारा मिल जायेगा। आप प्रदीप मिश्रा जी द्वारा ये उपाय करें आपका बच्चा खुद मन से पढ़ने बैठेगा और मन लगा कर पढ़ाई करेगा।
प्रदीप मिश्रा जी द्वारा ये उपाय बताया गया है वैकुंठ चतुर्दशी के दिन ये उपाय किया जाता है इस दिन रात 12 बजे से रात 4 बजे तक तुलसी भोले बाबा पर चढ़ती है। इस दिन शिव जी पर तुलसी चढ़ाये और उस तुलसी को शहद की डब्बी में रख दे और उस शहद को हर दिन एक बार बच्चे को चटाये। जिससे बच्चे का दिमाग काम करेगा और उसका पढ़ाई में मन लगना शुरू हो जायेगा।
वीडियो देखें
