माता पिता का विश्वास ही है, जो बच्चो को आगे बढ़ाता है, और उनके अंदर के उत्साह को बनाये रखता है। माता- पिता द्वारा पॉजिटिव और नेगेटिव बातो से ही बच्चे की सफलता और विफलता डिपेंड करती है। हर माता-पिता को बच्चे द्वारा किया गए कोई कार्य या प्रयास को इग्नोर नही करना चाहिए। अगर वो डरते है या फिर वो असफल होते है, तो उनको प्रोत्साहित करें, जिससे बच्चे के अंदर कुछ करने की क्षमता बढ़ती रहे।
ये 10 अच्छी बातें जिससे बच्चे का बड़े आत्मविस्वास
1. दूसरे लोगो की मदद करना - माता पिता अगर बच्चे को बताए की, जिस प्रकार से भी आप अपनी समझदारी या होशियारी या जैसी भी क्षमता हो, उस तरह से लोगो की मदद कर सकते है। इस तरह से किये गए कार्य से बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है।
2 . बच्चो को सभी का सम्मान करना सिखांए - माता-पिता बचपन से ही बच्चो को छोटे-बड़े सभी लोगो का सम्मान करना सिखाते रहे , उन्हें कहे की सभी के साथ आदर के साथ पेश आये।
3 . किसी से कम्पेयर न करे - माता-पिता अगर अपने बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहते है तो अपने बच्चे को ये कभी न कहे की तुम ऐसे हो और वो बच्चे को देखो कितना होशियार है। इस कारण से भी आपके बच्चे के अंदर का कॉन्फिडेंस कम होने से वो आगे बढ़ने से रुकेगा।
4 . सच और झूठ से अवगत कराये - माता पिता बच्चे को हमेशा सच बोलना के लिए प्रेरित करे, बच्चे से कहे की आप कभी भी किसी से कुछ कहे तो सच बोले जिससे हमेशा आपकी तारीफ होगी और झूठ बोलने से आप दूसरे इंसान की नजर में गिर सकते है।
5 . बच्चे को समय दे - माता पिता अपने बच्चे को समय देना शरू करे। जिससे वे मायूस और अकेला फील न करे। उनसे बातचीत करते रहे। इस तरह अगर उनके मन में कुछ बात हो तो आप से शेयर कर सके।
6 . अपनी इच्छाएं ना थोपे - माता पिता कभी भी अपनी इच्छाएं बच्चो पर जबरजस्ती ना थोपे कोई भी कार्य करने के लिए उनपर फ़ोर्स न डाले। बच्चो की भावनाओ को समझे। इस तरह उनके डर बना रहेगा तो वो कमजोर होते जायँगे।
7. उपलब्धि पर जश्न मनाना - माता पिता बच्चो की हर छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी जीत या उपलब्धि पर खुशी मनाए , छोटी मोटी पार्टी देते रहे , जिससे उनके अंदर आगे बढ़ने की क्षमता बढ़ती रह और उनके अंदर उत्साह बना रहे।
8 . बाते सुनना और उन्हें समझना - माता पिता अगर अपने बच्चो की बाते सुनेंगे उन्हें समझने की कोशिश करेंगे, तो बच्चे के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा और जो उनके आस पास हो रही गतिविधियो को आपके सामने रख सकेगा।
9. ईमानदारी सिखाना - माता पिता बचपन से ही बच्चो को ईमानदारी सिखाते रहे। उनसे कहे कि अगर आप ईमानदार रहोगे तो आप एक अच्छे इंसान बने रहोगे और आपकी हर कोई तारीफ करेगा।
10. हाइजीन रहना - माता पिता बच्चो को बताया कि उन्हें हमेशा साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिये। जिससे उनकी सेहत भी ठीक रहेगी इससे उनका माइंड भी शार्प रहेगा वो कुछ कर सकते है सोच सकते है उनका आत्मविश्वास बना रहेगा।
