मुख्यमंत्री बाल उदय योजना छत्तीसगढ़ 2023 ,क्या है , ऑनलाइन आवेदन ( mukhymntri bal uday yojana chhtisgarh in hindi )

mukhyamantri bal uday yojana 2023


मुख्यमंत्री बाल उदय योजना छत्तीसगढ़ 2023, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट (Mukhyamantri Bal Uday Yojana Chhattisgarh in Hindi) (Kya haiOnline ApplyRegistration, Beneficiary, EligibilityDocumentsOfficial Website)

इस साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2023 के दौरान कई सारी घोषणाएं की एवं कुछ नई योजनाओ को शुरू किया। यह योजना बालक एवं बालिकाओ के लिए शुरू की गई है।  जिसमें  हर वर्ग के बच्चो को कुछ न कुछ नया फायदा होने वाला है। लेकिन एक योजना ऐसी शुरू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री बाल उदय योजना है जिसके अंतर्गत जो बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह यानी चाइल्ड ऑब्जरवेशन होम से बाहर निकलते है उन्हें कौशल रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कराई जाएगी। अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 

 मुख्यमंत्री बाल उदय योजना क्या है ? ( What is Mukhymntri Bal Uday Yojana )

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना एक सी योजना है जिसके जरिये बाल ग्रह में सजा काट रह बच्चो को बाहर आने पर बेहतर रोजगार प्राप्त कराया जायगा इसके लिए सरकार न उम्र सीमा भी निर्धारित की है जिसमे 18 से 21 साल के बच्चो को काम दिलाया जायगा। यह योजना सरकार की सबसे अच्छी और बड़ी पहल योजना हे क्योकि इससे पहले कोई भी इस तरह की योजना को शुरू नहीं किया गया है। लकिन इस बार इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इससे उन परिवारों को भी आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।  जिनके बच्चे बाल ग्रह में बंद है उनको बेहतर काम मिलेगा। जिससे वो अच्छे इंसान बनेगे। आपको बता से की इस योजना की घोषणा इस साल जारी किये गए बजट 2023 - 2024 के दौरान की गई है। 

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना का उद्देश्य ( Objective )

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने इसलिए शुरू किया है ताकि जो बाल एवं बालिकाएं बाल ग्रह में रहते है।  उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त कराये जाये।  इसके आलावा उनके अपराध की आदत को छुड़ाने के लिए भी इस योजना की घोषणा की गई है इसके जरिये उन्हें आर्थिक सहायता , स्वरोजगार जैसी मदद भी प्राप्त कराई जायगी।  जिससे उनके परिवार को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।  इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना की शुरू किया है। 

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के लाभ एवं विशषताए ( Benefit and Featurse )
1 . मुख्यमंत्री बाल उदय योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बाल ग्रह में सजा काट रहे बाल एवं बालिकाओ के लिए शुरू किया गया है। 
2 . मुख्यमंत्री बाल उदय योजना की घोषणा सरकार द्वारा बजट सत्र के दौरान की गई जिसमे इसके बारे में जानकारी दी गई है। 
3 . इस योजना में सरकार ने बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने के बाद बच्चो को कई सुविधाओं का लाभ जैसे - रोजगार , कौशल विकास करना इसके अलावा शिक्षा का भी लाभ प्राप्त कराया जायगा। 
4 . इस योजना के लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत ही लाभ प्राप्त कराया जाएगा। 
5 . मुख्यमंत्री बाल उदय योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली बार शुरू किया है ताकि बच्चो को बाहर निकलने के बाद किसी पर आत्मनिर्भर न होना पड़े। 
6 . इस योजना में बाल वं बालिकाओ के लिए सामुदायिक सामूहिक आवास की व्यवस्था कराई जाएगी। 

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना में पात्रता ( Eligibility )

1 . मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के लिए आपको छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। क्योकि वही के बाल एवं बालिकाओ को इसके लिए पात्रता प्राप्त होगी। 
2 . इस योजना में बालक बाल संप्रेक्षण गृह यानि आब्जर्वेशन होम में निवास करते है उन्हें इस योजना के लिए पात्रता प्राप्त कराई जायगी। 

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना में दस्तावेज ( Documents )

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे।  इसकी जानकारी फ़िलहाल सरकार की और से जारी नहीं की गई है। क्योकि अभी सिर्फ घोषणा हुई है। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जायगी। आपको ये भी बता दिया जायगा की इसके लिए आपको कोन से दस्तावेज अटैच करना है। जिसके बाद आपका कार्य भी आसानी से हो जायगा इसी के साथ आप समय रहते सारे दस्तावेज जमा करके अटैच कर पायंगे इसलिए थोड़ा इंतजार करे और इसके बारे में जानकारी आने दे। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया को जारी करे। 

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना केर लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी किसी तरह की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कराई है। उन्होंने सिर्फ इसके बारे में बताया है की जल्द ही इस तरह किन योजनना शुरू की जायगी।  इसकी आधिकारिक वेबसाइट कब जारी होगी।  इसकी जानकारी नहीं है क्योकि जसे ही इसकी जानकारी दी जाएगी।  तभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।  इसके लिए सरकार ने जनता को इंतजार करने के आदेश दिये है।  साथ ही ये भी कहा है की , जब आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायगी उसकी जानकारी आपको प्राप्त करा दी जायगी। 



Previous Post Next Post