बेसन से बनाये फेस पेक और बढ़ाये अपने चेहरे की सुंदरता

basan face pack


Feshiyl face peck :- अगर आप घर बैठे अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाना चाहते है तो आप घर पर ही घर के होम मेड सामान से ही अपने चेहरे कि सुंदरता को निखार सकते है और वो इंग्रीडियन्स आपको आपके किचन से ही मिल जायेंगे और बेसन एक ऐसी चीज है जो आसानी से हर किसी के घर मे उपलब्ध होती है। 

Feshiyl face peck ingridiyns

2 से 3 इंच केला

आधा निंबू

आधा कप कच्चा दूध

1 चम्मच बेसन

विधि :-

 केला, निंबू, बेसन और दूध इन सभी इंग्रीडियन्स  को एक साथ पीस कर पेस्ट तैयार करे और एक बाउल मे निकल ले अपने चेहरे को एक बार साफ पानी से धो ले फिर इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाए यह फेस पेक 25 से 30 मिनिट तक लगा कर रखना है यह फेस पेक आप नेक यानी गर्दन पर और हाथो मे भी लगा सकते है फिर इस फेस पेक को ठन्डे पानी से धो ले। 

यह feshiyl face peck आप हफ्ते मे एक बार ही करे यह फेस पेक आपके चेहरे की झुरिया और दाग धब्बे और चेहरे पर हो रही कई दिक्कतो मे भी निजात मिलेगा। इस फेस पेक को लगाने से आपका चेहरा skoing ग्लोइंग फेस बन जायेगा आपके चेहरे पर निखार आना शुरू हो जायेगा। 


Previous Post Next Post