मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना , बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रुपये


mukhyamantri kaushal kamai yojana

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना :
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवक - युवतियो  के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे , जिन्होंने पढाई पूरी कर ली है लेकिन अभी नौकरी नहीं मिली हैं या किसी भी तरह का रोजगार नहीं मिला है। उन्हें सरकार ट्रेनिंग के साथ - साथ 8 हजार रुपये प्रतिमाह देगी। 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी , ताकि प्रदेश के युवा रोजगार पाने के योग्य हो जाये। मुखयमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित "एमपी यूथ महापंचायत 2023" में इस योजना की घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को इलेक्ट्रानिक , इंजीनियर , मार्केटिंग  , होटल मेनेजमेंट , आईटी , रेलवे , आईटी क्षेत्र , बैंकिंग  , सीए , सीएस , मिडिया , कला , कानून सहित और भी क्षेत्रो में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।   

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा कहा गया कि-  " आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हूं। उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12 वी के बाद पढाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमानेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओ को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रू प्रतिमाह दिया जायगा " निचे वीडियो देखे। 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है ?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 23 मार्च 2023 को " एमपी यूथ महा पंचायत 2023 " कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओ के लिए कई बड़ी - बड़ी घोषणाएं की गई है।  इन सभी घोषणाओ  में जिस योजना में युवाओ का ध्यान आकर्षित किया वह है  - " मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना " इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 8 हजार रुपये प्रदान करेगी। ये 8 हजार रूपये उन्ही युवाओ को दिए जायँगे जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करेंगे। 


मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को रोजगार के लायक बनाना है।  इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का लाभ पाकर आवेदक नौकरी पाने के योग्य बन जायेंगे।  ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदक को उसी कम्पनी में या दूसरी जगह नौकरी दिलाने की कोशिश भी की जायगी। 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

1 . इस योजना के द्वारा सरकार ट्रेनिंग कर रहे लोगो को हर महिने आर्थिक सहायता देगी।  
2 . हर महीने जो आर्थिक सहायता मिलेगी, वह तकरीबन 8000 रुपये की होगी। इस प्रकार से साल के 12 महीने को मिलाकर के व्यक्ति को सरकार के द्वारा 96000 दिए जायँगे। 
3 . पैसा देने के लिए सरकार डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल करेगी और लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेगी। 
4 . योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए लोगो को कहा है। 
5 .  योजना के तहत व्यक्ति जिस कम्पनी कर रहा होगा , उसे ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उसी कम्पनी में नौकरी दिलाने में भी सहायता करेगी। 
6 . योजना के अंतर्गत जिस लड़के \ लड़की की जिस फिल्ड  इंटरस्ट होगा उस उसी फिल्ड में ट्रेनिंग दी जायगी। 
7 . इस योजना की वजह से मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की दर में भी तेजी के साथ कमी देखने को मिलेगी। 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में पात्रता

1. इस योजना मे सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। 
2. इस योजना मे राज्य के ऐसे लोग आवेदन कर सकेंगे जो बेरोजगार है परंतु पढ़े लिखे है। 
3. इस योजना मे आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 29 साल तक होनी चाहिए। 
4. आवेदक का 12 वी क्लास को पास किया होना आवश्यक होना चाहिए। 
5. आवेदक के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।  

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मे दस्तावेज

1. आधार कार्ड
2. मूल निवासी प्रमाण पत्र
3. समग्र आई डी
4. शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
5. बैंक खाता
6. पास पोर्ट साइज फोटो
7. मोबाइल नम्बर

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 
इस योजना के लिए 01 जून से 2023 से आवेदन किये जायँगे।  आवेदक मध्य प्रदेश युवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते।  आवेदन फॉर्म में आवेदकों को अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरनी है। 



Previous Post Next Post