मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवक - युवतियो के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे , जिन्होंने पढाई पूरी कर ली है लेकिन अभी नौकरी नहीं मिली हैं या किसी भी तरह का रोजगार नहीं मिला है। उन्हें सरकार ट्रेनिंग के साथ - साथ 8 हजार रुपये प्रतिमाह देगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी , ताकि प्रदेश के युवा रोजगार पाने के योग्य हो जाये। मुखयमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित "एमपी यूथ महापंचायत 2023" में इस योजना की घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को इलेक्ट्रानिक , इंजीनियर , मार्केटिंग , होटल मेनेजमेंट , आईटी , रेलवे , आईटी क्षेत्र , बैंकिंग , सीए , सीएस , मिडिया , कला , कानून सहित और भी क्षेत्रो में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा कहा गया कि- " आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हूं। उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12 वी के बाद पढाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमानेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओ को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रू प्रतिमाह दिया जायगा " निचे वीडियो देखे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है ?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 23 मार्च 2023 को " एमपी यूथ महा पंचायत 2023 " कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओ के लिए कई बड़ी - बड़ी घोषणाएं की गई है। इन सभी घोषणाओ में जिस योजना में युवाओ का ध्यान आकर्षित किया वह है - " मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना " इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 8 हजार रुपये प्रदान करेगी। ये 8 हजार रूपये उन्ही युवाओ को दिए जायँगे जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करेंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को रोजगार के लायक बनाना है। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का लाभ पाकर आवेदक नौकरी पाने के योग्य बन जायेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदक को उसी कम्पनी में या दूसरी जगह नौकरी दिलाने की कोशिश भी की जायगी।