ऋतिक रोशन की ये आने वाली फिल्मे होंगी एक्शन से भरपूर

These upcoming films of Hrithik Roshan will be full of action


सुपर हिट स्टार ऋतिक रोशन की ज्यादातर फिल्मे एक्शन से भरपूर होती है।  वॉर ओर क्रिश जैसी फिल्मो में अपने दमदार एक्शन से फेन्स को मनोरंजन किया था। इस साल ऋतिक रोशन की बहुत सी फिल्मे ऐसी आने वाली है।  जिसमें ड्रामा ओर एक्शन फिर देखने को मिलेगा।  इस साल रितिक कई फिल्मों के सीक्वल में भी दिखाई देने वाले है।  

वॉर 2 :- यह फ़िल्म वॉर का सीक्वल है। इस फ़िल्म में टाइगर श्राफ ओर रितिक रोशन की जोड़ी एक बार ओर देखने को मिलेगी, यह फ़िल्म भी एक्शन से भरपूर होगी। 

कृष 4 :- रितिक रोशन की कृष 4 का सीक्वल भी भीत जल्द आने वाला है। सुपरहीरो फ़िल्म कृष 4 में भी रितिक एक्शन करते नजर आने वाले है। 

टाइगर 3 :- सलमान खान की फ़िल्म टाइगर 3 में भी रिपोर्ट्स के अनुसार  रितिक रोशन एक केमियो करते दिखाई देने वाले है। 

रामायण :- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फ़िल्म रामायण में नजर आ सकते है, हालाँकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ़िल्म का कोई भी कन्फर्मेशन नही मिला है। 

फाइटर :- ऋतिक दीपिका पादुकोण के साथ फ़िल्म फाइटर में भी नजर आने वाले है पर अभी इस फ़िल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट नही आई है। 

 डारेक्टर रोहित धवन के साथ भी ऋतिक रोशन किसी फिल्म में काम करते नजर आने वाले है फ़ीलहल इस फ़िल्म को लेकर अभी कोई अपडेट्स नही आये है। 

Previous Post Next Post