इस साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी -बड़ी फिल्मे धावा बोलने वाली है, हाल ही में शाहरुख खान की पठान मूवी रिलीज हुई है और अब सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सिनेमाघरों में आने वाले है और साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस साल सिनेमाघरों में दिखाई देंगी।
इस महीने ये फिल्मे आएगी सिनेमाघरों में
1. किसी का भाई किसी की जान :- सलमान खान की मचअवेटेड मूवी किसी का भाई किसी की जान का फेन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, यह फ़िल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी इस फ़िल्म में पूजा हेगड़े , शहनाज गिल , पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम भी है।
2. पोंन्नियिन सेल्वन :- डारेक्टर मणिरत्नम की ये फ़िल्म को लेकर फेन्स काफी एक्सटाइडेड है। पोंन्नियिन सेल्वन का पहला पार्ट पिछले साल रिलीज हुआ था। अब इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल को रिलीज होगा, चियान विक्रम ओर ऐश्वर्या लीड किरदार में दिखाई देंगे, ये तमिल फिल्म भी पैन इंडिया रिलीज होगी।
3. अगस्त 16 , 1947 :- यह एक तमिल फिल्म है. जिसे हिंदी में भी डब वर्जन किया जा रहा है। एनएस पोनकुमार की फ़िल्म अगस्त 16 ,1947 यह फ़िल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है। ये फ़िल्म एक भारतीय गाँव की रोमांचिक कहानी है, जिसमे एक आदमी अंग्रेजों के खिलाफ उठने का फैसला करता है। यह फ़िल्म प्यार ,साहस और देशभक्ति से भरपूर है। इस फ़िल्म में गौतम कार्तिक लीड रोल में है।
4. गुमराह :- यह फ़िल्म साउथ मूवी थडम की हिंदी रीमेक है। इस फ़िल्म को मेकर्स 7 अप्रैल को रिलीज कर रहे है। इस फ़िल्म में आदित्य राय कपूर , मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय है। आदित्य इस फ़िल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे और इसके साथ ही मृणाल पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगे।
5. शाकुंतलम :- सामंथा रूथ प्रभु की फ़िल्म शाकुंतलम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। यह फ़िल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी,इस फ़िल्म में सामंथा के अलावा देव मोहन भी अहम रोल निभाते दिखेंगे।
6. रावणासुर :- यह फ़िल्म तमिल भाषा मे रिलीज होगी, रवि तेजा स्टारर फ़िल्म रावणासुर भी 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
7. एजेंट :- अखिल अक्कीनेनी की एक्शन ड्रामा फ़िल्म एजेंट भी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है हालाँकि अभी इस फ़िल्म को लेकर सोशल मोडिया की ओर से कोई क्रेज दिखाई नही दे रहा है।
