सलमान खान की नेक्स्ट मूवी का बिल्ली बिल्ली गाना हुआ रिलीज


salmaan khan new song billi billi released

सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का एक और न्यू टीजर रिलीज हुआ।  "किसी का भाई किसी की जान" का "बिल्ली बिल्ली" गाने का टीजर बहुत ही शानदार है। इस गाने में सलमान खान पूजा हेंगड़े जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे है। पिछले कुछ दिनों पहले सलमान खान ने "बिल्ली बिल्ली" गाने की रिलीज डेट का ऐलान किया था। "किसी का भाई किसी की जान" का "बिल्ली बिल्ली" गाना 2 मार्च को रिलीज हुआ। 

"किसी का भाई  किसी की जान" का "बिल्ली बिल्ली" सॉन्ग अब रिलीज हो चूका है, और इस गाने ने फेन्स के दिलो में धमाल मचा रखा है। इस लेटेस्ट सॉन्ग में आपको सलमान खान के अलावा इस फिल्म की स्टार कास्ट भी दिखाई देगी। "बिल्ली बिल्ली" गाने में एक्ट्रेस पूजा हेंगड़े ,शहनाज गिल ,भूमिका चावला ,साउथ के सुपरस्टार वेकेंटश दग्गुबाती , पलक तिवारी ,सिद्धार्थ निगम ,जस्सी गिल और अन्य कलाकार भी इस गाने में दिखाई देंगे। इस गाने ने सोशल मिडिया पर धूम मचा रखी है।  

सुपरस्टार सलमान खान की फ़िल्म "किसी का भाई किसी की जान" का पहला "नईयो लगदा" रोमांटिक गाना था। इस गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। "किसी का भाई किसी की जान" का लेटेस्ट गाना "बिल्ली बिल्ली" इस फ़िल्म का दूसरा गाना है। इस गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े डांस करते दिखाई दे रहे है। 

"किसी का भाई किसी की जान" फ़िल्म की रिलीज डेट 21 अप्रेल की तय की गई है, यह फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी, सलमान खान की यह फ़िल्म प्यार रोमांस और एक्शन से भरपूर है। 


Previous Post Next Post