बिग बॉस 16 रियलिटी शो टीआरपी में नम्बर 1 पर रहने वाला सुपर डुपर हिट शो रह चुका है। इस शो में आये सभी कंटेस्टेंट्स ने अच्छी खासी फैनफॉलोइंग बनाई ऑडियन्स के दिलो में सभी ने अच्छी जगह बनाई।
बिग बॉस खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स को अच्छे प्रोजेक्टस मिले है। कोई कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर मे रहते हए ही मिल गए थे जैसे- शालीन भनोट को खतरों के खिलाड़ी में जाने का ऑफर मिला पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया। निमृत कौर अहुलवालिया को भी LCD 2 मूवी ऑफर की गई थी। बिग बॉस शो के चलते एकता कपूर द्वारा दी गई थी।
बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स को मिले बड़े प्रोजेक्ट्स
1. शालीन भनोट :- बिग बॉस के बाद शालीन भनोट एकता कपूर का न्यू सीरियल आने वाला है। शालीन बेकाबू सीरियल की शूटिंग में इन दिनों बिजी है।
2. टीना दत्ता :- बिग बॉस शो से बाहर आने के बाद टीना दत्ता को भी सीरियल मेरे अपने का ऑफर मिला इस प्रोजेक्ट पर टीना दत्ता इन दिनों काम कर रही है
3. निमृत कौर अहुलवालिया :- निमृत को भी एकता कपूर ने बिग बॉस के शो पर ही अपनी फिल्म LCD 2 के लिए साइन कर लिया था इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है
4. प्रियंका चाहर चौधरी :- बिग बॉस के बाद अब प्रियंका अंकित गुप्ता के साथ एक वीडियो में दिखाई देने वाली है साथ ही प्रियंका खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ सकती है
5. शिव ठाकरे :- बिग बॉस शो को जितना शिव का सपना था पर अब वो ये सपना खतरो के खिलाडी में स्टंट करते हुए इस शो को जीतकर पूरा करेंगे
6. एम सी स्टेन :- बिग बॉस 16 का शो जितने के बाद एमसी स्टेन जैसे गायब ही हो गए थे पर अब वो कपिल शर्मा के शो में दिखाई देंगे इस शो की शूटिंग हो चुकी है
7. सुम्बुल तौकीर खान :- बिग बॉस के बाद अब सुम्बुल ने ओटीटी की दुनिया मे कदम रखा है सुम्बुल जल्द ही वेब सीरीज के वेब शो डियर इश्क में नजर आने वाली है
8. अंकित गुप्ता :- अंकित गुप्ता बिग बॉस के शो से पहले ही निकल गए थे जिसके बाद उन्हें सीरियल जुनूनीयत शो ऑफर हुआ और फ़ीलहल वो इस सीरियल की शूटिंग में बिजी है उनका ओर प्रियंका का एक वीडियो भी आने वाला है
9. अर्चना गौतम :- बिग बॉस के बाद अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी में ही नजर आ सकती है वैसे अभी उन्होंने किसी भी शो का कोई दवा नही किया है
10. श्रीजीता डे :- बिग बॉस के बाद वैसे तो कोई शो में अभी नही दिखाई देंगी वो अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है वो अपने बॉयफ्रेंड माइकल के साथ शादी करना चाहती है
