अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फ़िल्म 2020 ओर 2021कोरोना के चलते पूरे देशभर में लगे लॉकडाउन पर आधारित है। यह फ़िल्म भीड़ 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
राजकुमार राव ओर भूमि पेडनेकर स्टारर फ़िल्म भीड़ का ब्लैक एंड व्हाइट ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। इस फ़िल्म में राजकुमार राव ओर भूमि के आलावा कृतिका कामरा ,दिया मिर्जा ,आशुतोष राणा और वीरेंद्र सक्सेना जैसे दिग्गज कलाकार इस फ़िल्म में शामिल है।
भीड़ फ़िल्म की कहानी
भीड़ फ़िल्म का ट्रेलर 2 मिनिट 40 सेकंड का है। इस फ़िल्म में लॉकडाउन के समय देशभर में जो भी घटनाये घटी थी, उसकी एक झलक दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुवात पीएम मोदी जी की घोषणा के साथ होती है, जिसमे वह कहते है कि आज रात 12 बजे से पुरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। ट्रेलर में एक्ट्रेस कृतिका कामरा भी नजर आती है, जो इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगी और वह कहती है, मुझे ये इंडिया के पार्टीशन की तरह दिख रहा है। एक दिन अचानक इन लोगो को पता चला की इनके घर वह है ही नहीं जंहा ये रहते आये है।
ट्रेलर में आपको कई छोटी छोटी कहानियो की झलक दिखाई दे सकती है, जंहा एक बेटी अपने पिता को साइकिल में बैठाकर ले जा रही है। एक आदमी टेंकर में छुपकर दूध या पेट्रोल का ट्रांसपोर्ट करने जा रहा है। एक फैमिली सड़क पर ट्राली बैग घसीट रहा है, और उसमे एक छोटा बच्चा लेटा हुआ है।
इस ट्रेलर में लॉकडाउन के दौरान कोरोना जिहाद और तबलिगी जमात की खबरों को भी दर्शाया गया गया है। भीड़ फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि डारेक्टर अनुभव सिन्हा ने लॉकडाउन को 1947 में हुए भारत - पाक बंटवारे के नजरिये से देखा है।
भीड़ फिल्म का ट्रेलर लॉकडाउन , भूख और लाचारी की कहानी बयां करता है। ट्रेलर देखकर नेटिजन्स भीड़ की कहानी और डायलॉग्स को दमदार बता रहे है।
