इन फिल्मो पर लगे है 1000 करोड़ दाव पर

1000 crores are at stake on these films


इस साल 2023 में कई बड़े स्टार्स की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये वो फिल्मे है, जिनके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। इस साल कुछ स्टार्स की फिल्मे आने वाली है, जिनके सीक्वल हिट भी हो सकते है, या फ्लॉप हो सकते है, ऐसा कहना तो मुश्किल है, कई बार मेकर्स का सीक्वल का दाव लग जाता है, जिसमे कुछ फिल्मे इतनी कमाई करती है की उनके बजट से भी ज्यादा कमा ले जाती है।  

इस साल 2023 में कई फिल्मे रिलीज होने को तैयार है।इन फ्रेंचाइजी पर करीबन 1000 करोड़ रुपये दाव पर लगे हुए है। इस साल कई बड़े स्टार्स की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। ऑडियंस को उनकी फिल्मो का बेसब्री से इन्तजार है।सलमान खान , सन्नी देओल ,आयुष्मान खुराना ऐसे कई बड़े स्टार्स है, जिनकी फिल्मे इस साल रिलीज होने को है, जिन पर करोड़ो रूपये लगे है। 

इस साल ये फिल्में होंगी रिलीज 

इन फिल्मों में सन्नी देओल की गदर 2 , सालमान खान की टाइगर 3 , आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 , टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म ओर हेरा फेरी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और कई फिल्मे है, जिनके सीक्वल बनने वाले है। जैसे यारियां 2 ,आशिकी 2 ,ब्रम्हास्त्र 2 , वेलकम 2 ओर आवारा पागल दीवना 2 भी शामिल है 

Previous Post Next Post