Atif aslam एक जाने माने सुपर डुपर हिट सिंगर है। रमजान 2023 के पहले दिन ही आतिफ असलम के घर नन्ही परी ने दस्तक दी है। 23 मार्च को आतिफ असलम की पत्नी सारा भरवाना ने एक बेटी को जन्म दिया है। जिसकी पहली फ़ोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए,यह खुशखबरी आतिफ ने अपने फैन्स के साथ बाटी है।
आतिफ असलम ने अपनी बेटी की फ़ोटो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा है " आखिर कार इंतजार खत्म हुआ मेरे दिल की नई रानी आ गई है। बेटी और सारा दोनो ही ठीक है। प्लीज़ हमे दुआओं में याद रखिएगा " फ़ोटो शेयर करते हुए और केप्शन में लिखते हुए,आतिफ असलम ने यह खुशखबरी अपने फैन्स के साथ बाट कर अपनी बेटी का स्वागत किया।
आतिफ असलम ने 2013 में सारा भरवाना से शादी की थी।अहाद ओर आर्यन उनके दो बेटे भी है। आतिफ ने बॉलीवुड में कई गाने गाए है, जो काफी सुपर डुपर हिट हुए है। जिनमे कुछ गाने जैसे तू जाने ना, तेरा होने लगा हु ,दिल दिया गंला, वो लम्हे ये गाने आतिफ असलम के सूपरहिट रहे। पाकिस्तान ही नही भारत मे भी आतिफ असलम ने अच्छी फेंनफ़ॉलोइंग बना ली है।
