बिग बॉस को मिल गया अपना विनर
बिग बॉस 16 ने आख़िरकार अपना सफर खत्म किया। हर किसी को बिग बॉस के विनर का बेसब्री से इंतजार था, जो कि पूरा हुआ। किसी ने नही सोचा था कि बिग बॉस का फाइनल विनर ये हो सकता था। प्रियंका चाहर चौधरी का नाम ही गूंज रहा था, जोकि ऐसा नही हो पाया। पांचवे नम्बर पर रहे शालीन भनोट ,चौथे नम्बर पर अर्चना गौतम ,तीसरे नम्बर पर प्रियंका चाहर चौधरी ,दूसरे नम्बर पर शिव ठाकरे और विजेता बने एम सी स्टेन। बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें 31 लाख रुपये और साथ ही एक चमचमाती कार, साथ ही उन्हें अपने फैन्स और ऑडियन्स का प्यार भी मिला।
सलमान खान का नया गाना हुआ रिलीज
सलमान खान की नई फिल्म आने वाली है, बहुत समय बाद वो पर्दे पर आ रहे है। "किसी का भाई किसी की जान" फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है जो कि काफी पसंद किया गया। इस मूवी का पहला गाना बिग बॉस के शो ग्रैंड फिनाले पर सलमान खान ने रिलीज किया है। सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आ रही है। "किसी का भाई किसी की जान" फिल्म का पहला गाना "नईयो लगदा" रिलीज हुआ। इस फ़िल्म में सलमान का बहुत ही प्यारा लुक दिखाया गया है सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
सिद्धार्थ कायरा की रिसेप्शन पार्टी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ओर कायरा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्य गढ़ पैलेस में बड़े ही धूम धाम से शादी की थी सीड ओर कायरा ने दिल्ली में पार्टी ऑर्गनाइज की थी। इसके बाद उन्होंने मुम्बई में भी रिसेप्शन पार्टी दी है, दोनो ने एक कपल डांस भी किया। दोनो ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे।
यह भी पढ़ें:
.jpg)