बिग बॉस का ग्रैंड का आरम्भ हो चुका है। बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है। फाइनल मुकाबला तो शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होगा, जो देखने लायक होगा।
ऐसा पहली बार होगा, जब जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस बिग बॉस के शो पर आकर सभी कंटेस्टेंट्स का टशन देखेंगे। रोहित शेट्टी सभी कंटेस्टेंट्स से टास्क करवायंगे और जो भी कंटेस्टेंट्स उनके दिए हुए टास्क को जीतेगा। उसे सीधा वो खतरों के खिलाड़ी 13 में जाने का ऑफर देंगे।
रोहित शेट्टी ने करवाए मुश्किल टास्क
रोहित शेट्टी पहला टास्क पानी वाला देते है, जिसे शालीन ,अर्चना ,प्रियंका ,शिव जीतते है। दूसरा टास्क वो करन्ट वाला देते है जो कि जोड़ी वाला होता है अर्चना और शिव साथ मे होते है और दूसरी तरफ प्रियंका ओर शालीन होते है। स्टेन नही होते है क्योंकि वो पहले ही टास्क में हार जाते है ये दूसरा टास्क शालीन ओर प्रियंका जीतते है फिर फाइनल टास्क प्रियंका ओर शालीन के बीच होता है। तीसरा टास्क सायकल चलाकर कार्ड्स लेने थे फिर एक कांच वाले डोर को तोड़ते हुए निकलना था।
शालीन भनोट ने खतरों के खिलाडी शो को कहा ना
फाइनल टास्क शालीन भनोट जीतते है और उन्हें रोहित शेट्टी ऑफर देते है कि आपको सीधा खतरो के खिलाड़ी में जाने का मौका मिलता है। इस बात को शालीन भनोट मना करते हुए कहते है कि सर में ये नही कर सकता। मुझे डर लगता है इन सभी से -पानी, करन्ट, जानवर इन सभी का मुझे फोबिया है मैं नही कर सकता हूँ। इसे सर ये सब मैंने आपको इंप्रेस करने के लिए किया था ताकि आप मुझे आपकी मूवी में ले सकते हो।
यह भी पढ़ें:
