बिग बॉस के फिनाले को बस अब चन्द घण्टे ही बचे है। इस दिन का सभी फेन्स को इंतजार था जो कि कल खत्म होने वाला है। बिग बॉस 16 को अपना विनर मिलने वाला है। ये एक ऐतिहासिक पल और याद गार पल होने वाला है।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान तो होंगे ही और भी कई सेलिब्रिटी शिरकत करने बिग बॉस के शो पर पहुचंगे। बिग के घर से बेघर हुए कई कंटेस्टेंट्स धमाल मचाने वाले है, टीना दत्ता ,अंकित गुप्ता और भी कई कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस दिखाकर शो की शान बढ़ाने वाले है।
वही दूसरी ओर बिग बॉस के टॉप 5 फाइनिलिस्ट घर के अंदर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से ऑडियन्स का दिल जीतने के लिए तैयार है। शालीन भनोट बिजली सॉन्ग पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। उन्ही के साथ अर्चना गौतम किचन एरिया में बिजली गिरने मैं हूं आई सांग पर ठुमके दिखाती नजर आने वाली है। सभी कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से एक दूसरे को टक्कर देने वाले है।
वही बिग बॉस के सेट पर सनी देओल और मनीषा कोइराला अपनी मूवी गदर एक प्रेम कथा 2 को प्रोमोट करने पहुचंगे। कॉमेडी किंग कृष्णा भी अपनी कॉमेडी से ऑडियन्स को हँसा हंसा कर लौट पोट करने वाले है। उन्ही के साथ होंगी भारती सिंग, जो कि सलमान खान के साथ कॉमेडी करती दिखेगी।
यह भी पढ़े:
-min%20(1).jpg)