बिग बॉस 16: शिव ठाकरे की जर्नी को बिग बॉस ने बताया ऐतिहासिक

bigg boss 16 0036


बिग बॉस के इस सीजन के मराठी मानुस शिव ठाकरे की जर्नी उनके फैंस को और भी इमोशनल कर रही है। जिस तरह की जर्नी उन्होंने इस घर मे जी है, वो तारीफे काबिल है। शिव अपनी ईमानदारी और सच्चाई से टॉप 5 तक पहुचे है। हाल ही में बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को अपनी जर्नी दिखाई की, वो किस तरह इस शो को जीया है।

बिग बॉस की इस जर्नी में सबसे ज्यादा शिव ठाकरे की जर्नी ने ऑडियन्स का दिल जीता। बिग बॉस ने शिव की काफी तारीफ की. बिग बॉस ने कहा कि तब ये शो शुरू हुआ था तब मैंने कहा था कि इस बार का सीजन  ऐतिहासिक होने वाला है। इसका एक उदाहरण मेरे सामने खड़ा है शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे। 

जैसे ही शिव ने ये सुना वो नीचे झुककर जमीन को चुमने लगते है। मराठी बिग बॉस सीजन 2 में विनर और मण्डली की शान और जान और बहुत ही सच्चाई और ईमानदारी और अपना जज्बा दिखा कर आपने इस शो पर अपने आप को दिखाया है। इस अंदाज में शिव का परिचय दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नही है। 

शिव ठाकरे को अगर जाना जायगा, तो उनकी मंडली के नाम से। उन्होंने यहाँ अच्छे दोस्त बनाये थे। उनकी दोस्ती इतनी गहरी होती गई कि उसे मंडली का नाम मिल गया। उन्होंने अपने दोस्तों का हमेशा साथ दिया। उनकी इस मंडली का बाकी कंटेस्टेंट्स पर काफी दबदबा रहा। 

शिव कहते भी है कि वो हमेशा इस दोस्ती को निभायँगे। शिव ठाकरे ने जज्बे के साथ हर टास्क को किया है और वो भी ईमानदारी से। उन पर आरोप भी लगे है कि आप प्लानिग करते हो क्योकि आप मराठी बिग बॉस जीत कर आये हो। ऐसे तो शिव कभी इमोशनल नही दिखे। शो पर पर सबसे ज्यादा वो रोये है अब्दु के जाते वक्त। शिव ठाकरे मंडली की जान ओर शान है। 

यह भी पढ़ें:

बिग बॉस 16: मीडिया ने शिव से पूछे तीखे सवाल शिव ने कहा नहीं दे सकता स्टेन को ट्रॉफी

Previous Post Next Post