बिग बॉस 16: मीडिया ने शिव से पूछे तीखे सवाल शिव ने कहा नहीं दे सकता स्टेन को ट्रॉफी

bigg boss 16 0035


बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी को होना है, जिसके चलते घर के सदस्यों के फैंस अपने पसंदीदा प्रतिभागी को जिताने के लिए जोरो शोरो से वोटिंग करने में लगे है। 4 दिन बाद इस साल के बिग बॉस का विनर हमारे सामने होगा। 

बिग बॉस के आखरी हफ्ते में मीडिया को बिग बॉस के घर मे रह रहे घर के सदस्यों से रूबरू होने का मौका मिला। एक एक कर के जर्नलिस्ट ने शिव ठाकरे पर सवालो की बौछार कर दी। शिव क्या आप एक्टर हो जिस तरह साजिद खान बाहर डारेक्टर है उसी तरह वो अंदर भी नजर आए। उन्होंने आपको डारेक्शन किया और आप हमेशा वैसा ही करते थे, जैसा वो बोलते थे। आप एक एक्टर की तरह दिखे इसी का जवाब देते हुए शिव कहते है- मैं एक्टर तो नही हूँ पर हाँ आगे बनना चाहता हूँ। वो मुझे अच्छे इंसान लगे, वो बड़े है और मेरे दोस्त भी है।

एक जर्नलिस्ट शिव जे पूछते है क्या आप ट्रॉफी स्टेन को दे सकते है इस बात का जवाब शिव बड़ी चतुराई से देते है और कहते है मैं हीरो बनने के लिए हां भी कह दूँ,  पर अगर स्टेन जीतता है तो मुझे खुशी होगी। सलमान सर के एक तरफ स्टेन ओर दूसरी तरफ मैं रहू ऐसा हो, तो अच्छा हो, पर अगर मैं जीतता हूँ तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। 

यह भी पढ़ें

बिग बॉस 16: प्रतिभागी हुए मीडिया से रूबरू, अर्चना और प्रियंका की लड़ाई का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Previous Post Next Post