बिग बॉस 16 का फिनाले अब नजदीक ही है। फ़िलहाल बिग बॉस के घर में इस समय शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, एम सी स्टेन और शिव ठाकरे, जो की फिनाले की जग लड़ रहे है। अभी हाल ही में इन सभी को मिडिया के सवालों का सामना करना पड़ा।
जिस तरह मिडिया के सामने ही शालीन और स्टेन की कहासुनी शरू हो गई थी। दोनों के बीच विक्टिम कार्ड को लेकर बहुत देर तक बहस चलती है। उसी वक्त प्रियंका और अर्चना वहाँ आती है। और एम सी स्टेन और शालीन से कहती है- मत लड़ो, मत बोलो।कुछ एक दूसरे को उल्टा सीधा यार। 5 दिन बचे हे ,अच्छे से रह लो। 5 दिन बाद सब अपने घर चले जायंगे। तभी बिग बॉस अर्चना से कहते है। बिग बॉस को 5 दिन बचे है, इसी बात को 5 बार दोहराते है और कहते है हाथी निकल गया है ,पर पूछ बाकी है, और इस पूछ के सहारे कोई भी जीत सकता है। शो अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी 5 दिन बाकी है। ये कहकर बिग बॉस घर वालो को आगाह कर देते है।
इसी बात को लेकर अर्चना और प्रियंका दोनों एक्सपोस होती नजर आती है, दोनों किचन का मुद्दा उठा लेती है। अर्चना, प्रियंका को किचन में अपनी मदद करने को कहती हे , जिसे प्रियंका मना कर देती है। इस बात को दोनों अच्छा खासा खींचती है क्योंकी बिग बॉस द्वारा ये कहना की शो को अब 5 दिन बचे है ,ट्रॉफी अपने नाम करने का अभी भी समय है।
अर्चना और प्रियंका की ये लड़ाई देख कर एम् सी स्टेन, शिव ठाकरे और शालीन यही कहते है- ये इनकी रणनीति है। ये दोनों शुरू से ऐसा ही करती आई है। बिना मतलब के मुद्दे उठाती है। जैसे ही बिग बॉस ने कहा थोड़ी देर बाद दोनों शुरू हो गई और ये दोनों फुटेज पाने के लिए कर रही है। ये सब देख कर सोशल मिडिया पर इन दोनों का ऑडियंस जम कर मजाक उड़ा रही है।
यह भी पढ़ें:
बिग बॉस 16: शालीन और एमसी स्टेन के बीच हुआ झगड़ा, मीडिया के सामने विक्टिम कार्ड को लेकर हुआ बवाल
