बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया पर काफी पसन्द किया जा रहा है वही घर के सदस्यों में भी शो के विजेता बनने की रेस चल रही है। बिग बॉस के प्रोमो में बताया जा रहा है कि घर के सदस्यों को मीडिया से सामना करना होगा, मीडिया द्वारा घर के सदस्यों से कई सवाल पूछे जायँगे।
बिग बॉस के प्रोमो में आज मीडिया, बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पर तीखे सवालो की बौछार करने वाली है। क्या यहाँ भी शालीन भनोट एक्टिंग करते नजर आएंगे। एक जर्नलिस्ट के द्वारा शालीन से पूछा गया कि - क्या आपका ये मास्टर स्ट्रोक था, जो आपने टीना दत्ता के साथ पहले कनेक्शन बनाया या फिर उसे फेक रिश्ते का नाम देकर तोड़ दिया? यही आपको टॉप 5 तक लाया है।
इसी बात का जवाब शालीन देते है। तभी एम सी स्टेन मीडिया को कुछ इशारा करते है, चहरे ओर हाथो से कुछ हरकत करते है। तभी शालीन कहते है मैं कुछ बोलता हूं तेरे टाइम पर। यहाँ मुझे बोलने दे। यह सुनकर स्टेन शॉक होते है। बाद में किचन के पास दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखी नोकझोक होती है। शालीन को सबसे ज्यादा इस बात से तकलीफ होती है कि स्टेन और अन्य सदस्य उन्हें कहते है कि वो विक्टिम कार्ड खेलते है। इस पर स्टेन कहता है कि ये बात तुम्हे मीडिया वाली को बोलना था, मेरे पर क्यों चढ़ रहे हो।
यह भी पढ़ें:
