बिग बॉस के फिनाले को बस अब 5 दिन ही बचे है। सभी को बिग बॉस के वीनर का बेसब्री से इंतजार है। 4 महीने से हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा है, आखिर कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर?
बिग बॉस के शो को देखते हुए सोचा तो यही जा सकता है कि हर कोई विनर बनने के काबिल है अब तो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडस चलने लगे है और हर कोई अपने हिसाब से विनर का नाम बता रहे है। शालीन भनोट , प्रियंका चाहर चौधरी, एम सी स्टेन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम, ये बिग बॉस के टॉप 5 फाइनल में पहुँच चुके है।
बिग बॉस 14 की विजेता रही रुबीना दिलैक से मीडिया द्वारा पूछा गया कि- आपके हिसाब से इस साल का बिग बॉस का विनर कौन हो सकता है, तो उन्होंने प्रियंका का ही नाम लेते हुए कहा। वो ही विनर है।
रुबीना की तरह ही बिग बॉस 15 की विनर रही तेजस्वी प्रकाश ने भी प्रियंका का नाम लिया है और भी सेलिब्रिटी है जो प्रियंका का को ही विनर मानते है। अर्जुन बिजलानी ,गोहर खान और निक्की तम्बोली ओर अन्य मशहूर स्टार्स भी प्रियंका का ही नाम ले रहे है। उनके बिंदास अंदाज और एटिट्यूड ने काफी लोगो का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
