बिग बॉस का फिनाले वीक चल रहा है। बिग बॉस के फिनाले के एक हफ्ते पहले ही सुम्बुल तौकीर खान शो से जा चुकी है। बिग बॉस के घर में अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बचे है। जिन पर अब नॉमिनेट होने की गाज गिरने वाली है। बिग बॉस के प्रोमो में बताया जा रहा है। इस सोमवार कोई सदस्य घर से बेघर होगा।
बिग बॉस के घर में कुछ नया ट्विस्ट होने वाला है। जिसको सुनते ही घर के सदस्यों के पाव तले जमीन ही खिसक जायगी, क्यों की आज ही कोई सदस्य इस शो को छोड़ कर जायगा। इस बार का नॉमिनेशन कुछ अलग होगा, कोई भी घर का सदस्य एक दूसरे को नॉमिनेट नहीं करेगा, बल्कि ये नॉमिनेशन शो को देखने वाले दर्शक करेंगे। जो की बिग बॉस के घर में आयंगे।
घर के गार्डन एरिया में दर्शको को एकत्रित किया जाएगा घर के सदस्य आए हुए दर्शको को अपने अंदाज से प्रभावित करेंगे। इसी दौरान नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी चलेगी जो सदस्य आए हुए दर्शको को दिल में अपनी जगह बना पाएगा वो टॉप 5 में शामिल होगा।
टॉप 6 में फिलहाल अभी शालीन भनोट, अर्चना गोतम, प्रियंका चाहर चौधरी, एम सी स्टेन, शिव ठाकरे और निमृत कौर आहुलवालिया है। अब आए हुए दर्शक ये फैसला करेंगे की कौन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स होंगे। जो बिग बॉस के फाइनल में होंगे। सभी दर्शक टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को वोट करेंगे जिसे भी कम वोट मिलेंगे वो घर से बेघर हो जायगा दर्शको के वोटिंग के आधार पर इस बार निमृत कौर आहुलवालिया घर से बेघर होंगी। क्योंकी उन्हें सब से कम वोट मिलेंगे। फिनाले वीक में आकर जो की अब शो के फाइनल को अब 6 दिन ही बचे है, शो को छोड़ने को खबर शायद निमृत को हिला सकती है।
यह भी पढ़ें:
